बच्चों के हांथ देश का भविष्य तथा विद्यालय की गरिमा सुरक्षित रखना शिक्षकों व नागरिकों का परम उत्तरदायित्व

आयोजित वार्षिकोत्सव में बच्चे किए गए पुरस्कृत
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
उपजिला संवाददाता
04 अप्रैल 2024
# शिवली
कानपुर देहात, विकास खण्ड मैंथा के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय भगवंतपुर आयोजित कार्यक्रम में कक्षा 5 में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को उनके परीक्षा का परिणाम प्रदान किया गया एवं इसी के साथ ही विद्यालय का वार्षिक उत्सव भी मनाया गया , वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया तथा मां सरस्वती की बंदना प्रस्तुत की गई, तत्पश्चात छात्रों द्वारा गीत, नृत्य, नाटिका सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बहुत ही मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गईं |

समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया , कक्षा 5 के सभी बच्चों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान की गई ,आयोजित कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापिका पूजा शर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष एल. बी. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के हाथों में देश का भविष्य हैं, इन्हें निखरने दें तथा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है इसकी गरिमा व इसकी मर्यादा को सुरक्षित रखना का शिक्षकों एवं स्थानीय ग्रामवासियों का परम कर्तव्य है , उन्होंने कहा कि विद्यालय से शिक्षित होकर ही बच्चे शिक्षक, इंजीनियर एवं उच्चाधिकारी बनते हैं, गुरुओं और माता-पिता का सम्मान करते हुए अपने को संस्कारित करें तभी आप उच्चतम शिखर पर पहुंचने में सफल होंगे | इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, सहायक अध्यापिका चयनिका सिंह, अनीता यादव, सहायक अध्यापिका अर्चना शर्मा सहित स्थानीय अनेक संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे |