उत्तर प्रदेश

नवरात्रि पर मुर्गा काटने की दुकानें हटवाने की लोगों ने एसडीएम से की शिकायत


दुकानें न हटने पर धरना प्रदर्शन की भी दी चेतावनी

*एसडीएम ने थाना प्रभारी को समस्या के निस्तारण का दिया निर्देश*
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 1 अक्टूबर 2024*
*#बिधूना,औरैया।* बिधूना कस्बे में विद्युत उपकेंद्र के सामने के साथ ही विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर सड़कों के किनारे जगह खुले में कट रहे मुर्गों की दुकानों को नवरात्र पर हटवाने और समस्या का समाधान न होने पर इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू करने की लोगों ने उप जिलाधिकारी बिधूना से शिकायत कर समस्या का जल्द निराकरण कराने की मांग की है। जिस पर उप जिलाधिकारी निखिल राजपूत ने थाना प्रभारी बिधूना को जल्द समस्या के निस्तारण का निर्देश दिया है।                                                     . प्रमुख समाजसेवी अनिल शास्त्री के नेतृत्व में सुरेश चंद्र मिश्रा, राम अवतार मिश्रा, कंबोद सिंह, हिमांशु तोमर, अशोक प्रजापति, हरिओम शुक्ला, दीपू गुप्ता, श्याम तिवारी, गंधर्व सिंह, शुभम पाल, हीरालाल, बलवीर सिंह, सत्येंद्र कुमार, मनीष त्रिपाठी, विशाल सविता, सोनू सेंगर, कुंवर पाल, अंकित कुमार व विनीत शुक्ला आदि लगभग एक सैकड़ा लोगों ने संयुक्त रूप से उप जिलाधिकारी बिधूना निखिल राजपूत से मिलकर उन्हें दिए शिकायती पत्र में कहा है कि बिधूना कस्बे की ऐरवाकटरा रोड पर स्थित विद्युत उपकेंद्र के सामने व सड़कों के किनारे विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर खुले में मुर्गे काटे जा रहे हैं, जिससे सनातनी लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं। शिकायती पत्र में नवरात्र पर मुर्गे काटने की उक्त दुकान हटवाने की की मांग करते हुए समस्या का निराकरण न होने पर इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी गई है। उप जिलाधिकारी ने थाना प्रभारी बिधूना को उक्त समस्या का निस्तारण करने का निर्देश दिया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button