उत्तर प्रदेशलखनऊ

Mathura News: शांतिभंग में गिरफ्तार युवक का शव हाईवे पर मिला


गोपाल चतुर्वेदी
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज
मथुरा
मथुरा। शांतिभंग में घर से गिरफ्तार किए युवक का शव बृहस्पतिवार को शहर कोतवाली के मंडी चौराहे पर एक हॉस्पिटल के सामने पड़ा मिला है। पुलिस का कहना है कि युवक की मौत कोर्ट से जमानत होने के बाद सड़क हादसे में हुई है। परिजन का आरोप है कि एक प्रधान ने पुलिस के सहयोग से उसकी हत्या की है।
28 दिसंबर की शाम चौकी सतोहा के पुलिसकर्मी थाना हाईवे के गांव जुनसुटी निवासी मोरध्वज उर्फ बबलू (33) पुत्र स्व. हरिश्चंद्र को घर से उठा लाए। आरोप था कि उसने पड़ोस में रहने वाली चाची राजो पत्नी प्रेमचंद्र के घर से हैंडपंप चुराया था, पुलिस ने उसे शांतिभंग में गिरफ्तार करके कोर्ट में भेज दिया। मोरध्वज यहां पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था जबकि अन्य परिजन पंजाब में काम-काज के लिए रहते हैं। बृहस्पतिवार की देर शाम उसका शव शहर कोतवाली के मंडी चौराहा स्थित देवेंद्र हॉस्पिटल के सामने पड़ा मिला। सूचना पुलिस ने परिजन को दी तो वह शुक्रवार को गांव और पंजाब से पोस्टमार्टम गृह पहुंचे।
परिजन का आरोप है कि एक प्रधान ने पुलिस से मिलकर मोरध्वज की हत्या कराई है। पुलिस का कहना है कि बृहस्पतिवार की शाम को उपजिलाधिकारी न्यायालय से बबलू की जमानत हुई थी। इसके बाद घर जाते समय टेंपो से हुए हादसे में उसकी मौत हो गई। परिजन का सवाल है कि एसडीएम न्यायालय से किन लोगों ने उसकी जमानत कराई और जिस टेंपो से हादसा हुआ क्या उसमें वह अकेला सवार था। टेंपो को किस वहान ने टक्कर मारी, इसका जवाब पुलिस नहीं दे पा रही है। पोस्टमार्टम गृह पर शुक्रवार को परिजन पुलिस के रवैये को लेकर आक्रोशित नजर आए और उसे व प्रधान को कोसते रहे।
शांति भंग में किया चालान
थाना हाईवे के प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल का कहना है कि मृतक की चाची बबलू करे चोरी के मामले में जेल भिजवाना चाहती थी, हमने उसे केवल शांति भंग के मामले में एसडीएम कोर्ट में पेश किया। उसकी जमानत लेने के कोई तैयार नहीं हुआ तो निजी मुचलके पर न्यायालय से रिहा कर दिया गया। एक होमगार्ड कर्मी उसके साथ नरहौली चौराहे तक आया। बाद में युवक टेंपो में बैठ गया और मंडी चौराहे के पास ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी, जिससे ड्राइवर के बराबर बैठा युवक गिर गया और घायल हो गया। चौराहे पर खड़े पुलिसकर्मी ने उसे टेंपो में डलवाकर अस्पताल भिजवाया जहां उसकी मौत हो गई। टेंपो चालक मौके से भाग गया, उसकी तलाश कराई जा रही है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button