उत्तर प्रदेश

तीन बच्चों की मां प्रेमी के घर गई सहयोगियों के साथ मिलकर पति को मारपीट कर किया घायल            

                               पीड़ित ने रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में दी तहरीर पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा                                               जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 27 मार्च 2025*                                             *#औरैया।* सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बखरिया का पुरवा निवासी एक युवक बुधवार की देर शाम अपनी पत्नी को लिवाने के लिए शहर के मोहल्ला भीखमपुर दयालपुर गया हुआ था। पत्नी ने पति के साथ जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसी समय उसकी पत्नी ने सहयोगियों के साथ मिलकर पति को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले की रिपोर्ट लिखने के लिए पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है।                                                 .     सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बखरियां का पुरवा निवासी जसवंत सिंह पुत्र बटेश्वर दयाल की पत्नी संजू का आना-जाना ममिया ससुर के घर भीखमपुर दयालपुर रहता है। उसकी पत्नी 15 दिन पहले गई थी। इसके बाद 25 मार्च को पुनः चली गई। पत्नी ने पति को लिवा ले जाने का झांसा देकर बुला लिया। वह बुधवार देर शाम करीब 8 बजे भीखमपुर दयालपुर निवासी मामा बृजेश के घर गया था। जसवंत ने अपनी जुबानी बताया कि वह राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग मामा के लड़के शहंशाह पुत्र बृजेश से चल रहा है। वह पत्नी संजू का फोन आने पर उसे लिवाने के लिए भीखमपुर दयालपुर गया हुआ था। जब उसने पत्नी से चलने के लिए कहा तो उसकी पत्नी संजू ने जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसकी पत्नी संजू ने अपने प्रेमी मामा के लड़के शहंशाह, मामी व मामी की पुत्री ने उसके साथ अभद्रता करते हुए लात-घूसों से मारपीट कर घायल कर दिया। उसकी पत्नी संजू ने फोन करके पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया। वह किसी तरह से जान बचाकर भाग आया। पीड़ित ने बताया कि उसके तीन बच्चें विवेक 3 वर्ष, अनुष्का 4 बर्ष व रवि किशन 6 वर्ष हैं। आगे बताया कि लगभग 10 बर्ष पूर्व बहादुर सिंह की पुत्री संजू निवासी छोटा बड़ा थाना व जनपद चंदौली के साथ शादी हुई थी। पीड़ित ने आज गुरुवार को कोतवाली औरैया में उपरोक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखने के लिए तहरीर दी है। पुलिस ने घायल को मेडिकल व इलाज के लिए स्थानीय जिला अस्पताल भेज दिया। मेडिकल के दौरान पीड़ित के हाथ-पैरों में काफी चोटें का होना पाया गया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button