रोजगार मेला मे 250लोगों ने लिया प़तिभाग 112का चयन

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
18 अक्टूबर 2023
जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात एवं खादी ग्रामद्योग सेवा संस्थान कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केन्द्र रनियाँ कानपुर देहात के सयुक्त तत्वाधान में खादी ग्रामद्योग सेवा संस्थान कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केन्द्र रनियाँ कानपुर देहात में दिनांक 18.10.2023 को रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें 10 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। लगभग 250 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 112 अभ्यर्थियों का प्राइवेट कंपनियों द्वारा प्रथमिक चयन किया गया। रोजगार मेले को सफल बनान हेतु शशि तिवारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी कानपुर देहात, जिला सेवायोजन कार्यालय के तेज प्रताप सत्यार्थी (वरिष्ठ सहायक) मुकीम (वरिष्ठ सहायक) रामकिशोर सोनकर (कनिष्ठ सहायक) विनोद कुमार (कनिष्ठ सहायक) एवं खादी ग्राम सेवा संस्थान रनियाँ राजेन्द्र सिंह (सचिव) एवं कौशल विकास मिशन के समस्त स्टाफ के सहयोग से मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।






