उत्तर प्रदेश

एनटीपीसी से निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

जागरूकता के लिए प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, समाचार संपादक डॉ० धर्मेंद्र गुप्ता।
25 जनवरी 2024

#औरैया।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में विधानसभा 203 दिबियापुर में एनटीपीसी से मतदाता जागरूकता के संबंध में रैली निकाली गयी। विधानसभा 203 दिबियापुर में वरिष्ठ एवं शतायु मतदाता उजयारे लाल पुत्र लालसा प्रसाद उम्र 92 वर्ष निवासी जुआ,चंद्रवती पत्नी कमल सिंह उम्र 101 निवासी मिश्रीपुर को घर जाकर फूलमाला व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
तहसील अजीतमल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में जनता महाविद्यालय अजीतमल व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अजीतमल व बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों/प्रशिक्षार्थियों/ बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली, भाषण, गीत व नाटक आदि कार्यक्रम किये गये। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शुभि गुप्ता (डायट प्रशिक्षु) द्वितीय स्थान दीक्षा पाल (जनता महाविद्यालय अजीतमल) तृतीय स्थान दिव्या सविता (जनता महाविद्यालय अजीतमल) तथा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निकिता (डायट प्रशिक्षु) द्वितीय स्थान वंदना राजपूत (जनता महाविद्यालय अजीतमल) तृतीय स्थान शिवानी (डायट प्रशिक्षु )ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त तहसील में सेल्फी प्वाइंट वह हस्ताक्षर अभियान का प्रारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी अजीतमल राकेश कुमार, जितेश वर्मा तहसीलदार अजीतमल, दीपक कुमार खंड शिक्षा अधिकारी अजीतमल, विजय कुमार प्रवक्ता डायट अजीतमल, राजस्व विभाग के समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों/अधिवक्तागणों, शिक्षा विभाग के शिक्षकों व नगर वासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button