उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रशासनिक अनदेखी से नगला पियरा रठगांव में जलभराव ग्रामीण परेशान

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
05 जुलाई 2023

#बिधूना,औरैया।

ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा जल निकास की समुचित व्यवस्था न किए जाने से नगला पियरा गांव में गलियों में जलभराव होने से ग्रामीणों को बेहद परेशानियां भुगतनी पड़ रही हैं वहीं इससे संक्रामक बीमारियां फैलने की भी आशंका से ग्रामीण भयभीत है। पीड़ित ग्रामीणों ने जल्द समस्या का समाधान कराए जाने की जिला प्रशासन से मांग की है।
बिधूना तहसील की ग्राम पंचायत रठगांव के नगला पियरा में ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा जल निकास की समुचित व्यवस्था न किए जाने से बारिश की शुरुआत से ही भारी जलभराव के हालात बने हुए हैं। गांव की गलियों में पानी भर जाने से लोगों को घुटनों तक पानी में घुसकर अपने घरों के लिए आना जाना पड़ रहा है। यही नहीं गलियों में जलभराव व कीचड़ के कारण संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका से ग्रामीण बेहद भयभीत हैं वहीं शिकायतों के बावजूद संबंधित अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे पीड़ित लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश भड़क रहा है। समस्या से परेशान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर जल्द जलभराव की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button