उत्तर प्रदेश

दिलीप नगर क्षेत्र में एक ही बैंक शाखा होने के कारण ग्राहकों के आगे विकट समस्या

:- शुक्रवार को भी ग्रामीण बैंक दिलीप नगर का सर्वर रहा पूरे दिन धडाम,

:- ग्रामीण बैंक शाखाओं में बैंक सीनियर्स अफसरो के नामों व सम्पर्क नम्बरों की वालपेंटिंग या फिर नोटिस वोर्ड तक चस्पा नही

ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नैटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश

कानपुर नगर ।
जहां एक ओर केंद व सूबे की भाजपा सरकार डिजिटल इंडिया के तहत गांव गांव लोगों को नेटवर्किंग व्यवस्थाओं व घर घर बैंकि़ग योजनाओं से लोगों को जोडकर उन्हें बढावा देने का कार्य कर रही, तो दूसरी ओर डिजटलीय करण के जमाने में आज भी लोग सरकारी तंत्र के लापरवाह अफसरों की कार्यगुजारियों से त्रस्त आते हुये उन्हें कोसते नजर आ रहे हैं ।
जनपद के बिल्हौर तहसील की शिवराजपुर
विकाश खंड क्षेत्र के दिलीपनगर गांव न्याय पंचायत स्थित बडौदा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा खुली है, जिसमें क्षेत्र के आधा सैकडा लगभग गांव व मजरे समेत दस हजार से अधिक लोगों के खातों का संचालन अर्थात बैंकिग कार्य इसी इकलौती बैंक शाखा पर निर्भर है । जिसमें छोटे मझोले किसान, दुकानदार, महिला पुरूष, बृद्ध, स्कूली छात्रों के भी खातों का संचालन इसी बैंक शाखा से होता है। जहां
दिलीप नगर ग्रामीण बैंक शाखा से जुडे गांव यथा मुढहर, घिन्नीपुरवा, करतरिया, बिरोहा, सिंहपुर, जादेपुर धस्सा, दिलीपनगर, बसेन, परसाद पुरवा, बसेन, बोझा, पूरा बुजुर्ग, भौसाना,कीरतपुर, फंदा, बिकरु कंजती, भीटी, महराजनगर, मनोह, गणेश गंज, जगतपुर, डिब्वा नेवादा, सुज्जानेवादा आदि गांवों के लोगों के खाते इसी बैंक शाखा में खुले हैं।
शुक्रवार को ग्रामीण बैंक में पेशन का पैसा निकालने आये बृद्ध मुंशी लाल बताते हैं कि वह दो तीन दिन पहले भी बैंक आये थे, बैंक कर्मचारियों ने सर्वर न आने का कारण तब भी बताया था, आज भी वही दशा है, पीएम किसान के किस्त का पैसा प्रिंट कराने आयी रामवती ने बताया कि इस बैंक का तो आये दिन नेटवर्क सर्वर का गायब रहता है यह हम लोगों के लिये रोना आज ही नही है,धूप में पैदल चलकर आना पडता है, पासबुक प्रिंटर अक्सर खराब रहता है, याफिर सर्वर नही आने का जानकारी देते हुये अगले दिन आने को बोल दिया जाता है,
नूर मोहम्मद बताते हैं कि बैंक शाखा में कही पर किसी भी बडे अधिकारियों और कर्मचारियों के नामों व नम्बरों की वालपेंटिंग अर्थात नोटिस पत्र तक चस्पा नही कराया गया है जैसा अन्य बैंको व सरकारी दफ्तरो में अधिकारियो के नाम अंकित हैं। जिससे किसी भी तरह समस्याओं एवं जानकारियो के लिये बात की जा सके‌ ।
प्रेमकुमार अपने बच्चों के स्कूली पैसा को चेक कराने आये जिन्होने जानकारी देते हुये बताया कि हमारे क्षेत्र में यही सिर्फ एक ही बैंक शाखा खुली होने अर्थात अन्य कोई दूसरी बैंक न खुली होने की भी लोगों की बेहद मजबूरी है,

इनसेट
क्षेत्रिय लोगों का अन्य बैंक की ओर क्यो बढ रहा,आखिर क्या है मजबूरियां

बैंक में सही ढंग से कार्य न होने पर क्षेत्रिय ग्रामीण ओम प्रकाश, सोनकली, रानी, उमेश राजपूत, कपिल किशोर शिवदुलारे, शिव प्रकाश आदि ने बैंक कर्मचारियो के ऊपर भी ठीकरा व गुस्से का गुबार फोडते हुये आरोप लगाया कि क्षेत्र में एक ही बैंक होने पर बैंक कर्मचारियों की अनावश्यक झडप, तानाशाही के रवैयों की जिल्लतें झेलती पडती हैं, क्षेत्रिय ग्रामीणों ने बताया कि जिसका कारण है कि बैंक में अधिकांशत: सर्वर समस्या, बैंक कर्मियों के बेढंगे व तानाशाही रवैयो की कार्यशैलियों से आजिज ग्रामीण दूरस्थ बैंकों ( लगभग 10-12 किमी पर स्थित ) में अपने खाते खुलवाने की प्रक्रियायें भी अपना रहे है।

क्या बोले जिम्मेदार पढे उनकी भी जुबानी ,,,

इस सम्बंध में जब एलडीएम कानपुर शुक्ला जी से रिपोर्टर द्वारा बात की गई तो उन्होने बताया कि सभी विभागों में उनके विभागीय अधिकारियों के नाम व नम्बरों की बालपेंटिंग होती है, जिससे लोग आपनी समस्यायें व शिकायत व सूचनाओं की जानकारिया दर्ज करा सकते हैं, चाहे वह बैंक हो याफिर कोई अन्य विभाग, मामला संज्ञान में आया है बैंक शाखा के क्षेत्रिय प्रबंधक को सभी समस्याओं के बारे अवगत कराया जायेगा।
डीएम कार्यालय अफसर ने बताया कि समस्याओं की जानकारियां प्राप्त हुई हैं बैंक के अधिकारियों व एलडीएम को अवगत कराया जायेगा ।
क्षेत्रिय प्रबंधक बडौदा यू पी बैंक तेजपाल सिंह कानपुर ने बताया कि बैंक शाखा की समस्याओं की जानकारियां संज्ञान में आई हैं, सभी का समाधान कराने का प्रयास किया जायेगा ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button