उत्तर प्रदेशलखनऊ

आर एस एस गुरुकुल एकेडमी के प्रशासनिक भवन एवं अतिथि कक्ष का बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने फीता काटकर किया उद्घाटन

बालिका दिवस के अवसर पर
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बालिकाओं का किया गया निःशुल्क प्रवेश

ग्लोबल टाइम्स 7 0021 न्यूज नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर
अतुल कुमार राय

सिकन्दरपुर (बलिया)। तहसील क्षेत्र के कटघरा, जमालपुर,बंसी बाजार स्थित आर एस एस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकाडमी के प्रांगण में प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के दिशा निर्देशन में शनिवार को बालिका दिवस के अवसर पर “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान के अंतर्गत कक्षा नर्सरी से 9वी एवम् 11वी की बालिकाओं का प्रवेश शुल्क माफ करके नामांकन किया गया निर्धारित समय अवधि के बाद तक भी बालिकाओं एवं अभिभावकों की सुविधाओं को देखते हुए शाम 4 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया चलती रही।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बासडीह विधायक केतकी सिंह के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तदोपरान्त प्रशासनिक भवन एवं अतिथि कक्ष का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय केतकी सिंह विधायक बांसडीह ने अपने आशीर्वचन में बालिकाओं को पढ़ने के लिए प्रेरित की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. प्रातः काल इसी कार्यक्रम में डॉ अलका राय जी के द्वारा भी सुबह 9:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक लड़कियों के लिए विशेष कार्यक्रम अपनी टीम के साथ किया गया तथा बच्चियों को पोषण के बारे में भी जानकारी दी गई। विद्यालय के प्रबंधक श्री सिंह ने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य विजय कुमार गुप्ता एवं उप प्रधानाचार्य विनोद कुमार दुबे के द्वारा कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परीक्षा प्रभारी सुदर्शन सिंह, जुबेर अहमद, जमालुद्दीन खान, शुभम कुमार, पंकज यादव, नितेश गुप्ता, आलोक पांडेय, यशवंत सिंह, श्वेता राय, आदिती राय, अमीषा सिंह, सुनीता पांडे, आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रशासनिक प्रभारी अजीत यादव के द्वारा किया गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button