उत्तर प्रदेशलखनऊ
ढिकियापूर रोड का हुआ कायाकल्प
ग्लोबल टाइम 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,कंचौसी सहार ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम
कंचौसी औरैया
कई वर्षो से ऊबड़ खाबड़ पड़ी ढिकियापुर रोड का कायाकल्प होने से कस्बा के लोगो ने खुशी जाहिर की है। सड़क में जगह जगह गढ्ढे होने के कारण लोगो को आने जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पढ़ता था ।लेकिन योगी सरकार की मेहरबानी से इस रोड का मरम्मती कर इसे जनता के आने जाने के योग्य कर दिया गया है। रोड की कायाकल्प हो जाने पर खुशी जाहिर करने बालों में शिवराम,जीतपाल,विनोद,मनीष,सुमित,रिंकू,बच्चन,रामबाबू आदि कई दर्जन लोग शामिल थै।