उत्तर प्रदेशलखनऊ

बच्चे देश का भविष्य होते हैं हमारा आने वाला कल तभी उत्तम होगा जब हमारे बच्चे स्वस्थ और खुशहाल होंगे: जिलाधिकारी

बाल दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने द्वारा गोद लिये प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मड़वाई में पहुंचकर कर वितरित की पुस्तकें, मिठाईयां।

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
14 नवम्बर 2022

आज बाल दिवस के अवसर पर स्नेहमयी, ममतामयी और क्रियात्मक गुणों से सम्पन्न जिले की नेतृत्वकर्ती जिलाधिकारी नेहा जैन ने अकबरपुर विकासखण्ड क्षेत्र में स्थित अपने द्वारा गोद लिये प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मड़वाई में पहुंचकर बच्चों के साथ समय बिताया बच्चों के पठन-पाठन और उनकी रूचियों के सम्बन्ध में बच्चों से वार्ता की तथा बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन भी किया, साथ ही बच्चों को ज्ञानवर्धक पुस्तकें भी वितरित कीं इस अवसर पर मिठाईयों एवं कलर्स का वितरण भी जिलाधिकारी द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने इस मौके पर कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं हमारा आने वाला कल तभी उत्तम होगा जब हमारे बच्चे स्वस्थ और खुशहाल होंगे, बच्चों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों, जीवन में अनुशासन का विशेष महत्व है गुरूजनों का सम्मान करना, माता-पिता के बताये रास्ते पर चलना ही जीवन में सफलता की सीढियां तय करता है।
आज का दिन हमारे प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन है, बच्चों के प्रति असीम प्यार देने के कारण इनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन केवल खुशी मनाने का नहीं है बल्कि यह बच्चों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करने की याद दिलाता है जिसमें बच्चों का कल्याण, उचित स्वास्थ्य, देखभाल, शिक्षा आदि शामिल है। इन्हीं उद्देश्यों को पूरा कर पण्डित जवाहर लाल नेहरू के आदर्शों पर खरा उतरना है और पढ़-लिखकर आप सभी को कामयाबी की ऊंचाईयां छूना है। एक माँ की चिन्ताओं के समान ही जिलाधिकारी ने उपस्थित बच्चों से कहा कि सर्दी का मौसम आ गया है आप सभी बच्चे स्वेटर, जूता, मोजा इत्यादि पहनकर आयें जिससे सर्दी से आपका बचाव हो सकेे। उन्होंने वहां उपस्थित ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय में साफ-सफाई का उचित प्रबन्ध रहे तथा फॉगिंग इत्यादि विद्यालय में लगातार होती रहे। इस दिवस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के समस्त अधिकारी अपने द्वारा गोद लिये विद्यालयों में गये और उन्होंने वहां बच्चों के साथ समय बिताया, बच्चों को प्रेरित करने वाले प्रसंगों को सुनाया साथ ही बच्चों को मिष्ठान इत्यादि भी वितरित किये।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button