उत्तर प्रदेशलखनऊ

केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय विधायक ने हर घर नल और हर घर जल योजनांतर्गत तीन पानी की टंकी का किया शिलान्यास।

अविक शुक्ला
तहसील बिंदकी संवाददाता
Global times 7news network,fatehpur
बिंदकी/फतेहपुर । संसदीय क्षेत्र के जहानाबाद विधानसभा में जल जीवन मिशन- हर घर नल, हर घर जल योजना के अंतर्गत देवमई ब्लाक के ग्राम मधवापुर डारी खुर्द में 308.41 लाख रुपए व ग्राम सभा जरारा बेता मे 308.47 लाख रुपये एवं ग्राम सभा आलमपुर मथुरापुर मे 373. 48 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली पानी की टंकी का भूमि पूजन माननीय केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति जी व क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल जी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नारियल फोड़कर शिलान्यास किया ।

इस मौके पर जयंती देवी वर्मा क्षेत्रीय महामंत्री,महेश कुमार चौरसिया सभासद जिला सह संयोजक स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ, अरुण शुक्ला लाल सिंह सूर्यवंशी मंडल अध्यक्ष, रामबली निषाद, शांतिलाल फौजी,भूरा सिंह पूर्व प्रधान, राजीव निषाद प्रधान, लाल बहादुर, रमाकांत वर्मा, राम सहारे गुप्ता, केके सिंह, राम औतार उत्तम, शिवसागर सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button