उत्तर प्रदेशलखनऊ

आवास मांगने पर BDO ने दी फरियादी को जेल भेजने की धमकी !


ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात

जहां केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार हर गरीब को आवास देने के लिए वचनबद्ध है वही अधिकारी लोगों को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं यह ताजा मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील के अंतर्गत एक गांव का है जहां एक विकलांग कुष्ठ रोगी अमरौधा ब्लाक के वी डि यो के पास आवास की समस्या लेकर पहुंचा वही खंड विकास अधिकारी फरियादी की बात सुने बिना उसे पुलिस बुला कर जेल भेजने की धमकी दे दी भोगनीपुर गांव निवासी कुष्ठ रोगी विकलांग रजौली पुत्र सुंदरलाल जो कुष्ठ रोग से प्रभावित है जो काफी समय से आवास के लिए इधर उधर आवेदन लेकर भटक रहा है वही वह अमरौधा ब्लाक के वी डि यो के पास कुष्ठ कोटे से आवास का आवेदन लेकर पहुंचा वही मुख्यमंत्री व जिला अधिकारी के द्वारा परियोजना निदेशक को कुष्ठ कोटे से आवास देने का आदेश दिया था परियोजना निदेशक ने खंड विकास अधिकारी अमरौधा को निर्देशित किया था कि रजौरी के प़ाथनां पत्र की जांच कर फाइल तुरंत जिला मुख्यालय भेजी जाए जांच करने पहुंचे सचिव व एसडीओ पंचायत में लाभार्थी को गुमराह करते हुए भोगनीपुर में निवास होने की रिपोर्ट लगा दी जब लाभार्थी को पता चला तो वह खंड विकास अधिकारी के पास निवास प्रमाण पत्र आधार व मतदाता पहचान पत्र लेकर गया और उसने बताया कि वह 40 सालों से भोगनीपुर में ही रह रहा है इस बात को लेकर रजौली ने अपनी बात कही वही उसने सही रिपोर्ट लगाने के लिए कहा लेकिन उसे आवास आवंटित नहीं किया गया जिसे लेकर रजौरी ने बताया कि वह मुख्यमंत्री कार्यालय पर जाकर 10 सितंबर को आत्मदाह करेगा जिसकी सूचना उसने अमरौधा खंड विकास अधिकारी को लिखित रूप में दे दी नोटिस को देखते ही अमरौधा खंड विकास अधिकारी आग बबूला हो गए और फरियादी को जेल भेजने की धमकी दे दिए वहीं उन्होंने कहा पुलिस को बुलाकर तुम्हें जेल भिजवा देंगे यह रवैया अधिकारियों का योगी शासन में है जहां उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों के लिए आवास देने के लिए दृढ़ संकल्पित है वही अधिकारी उनके आदेशों का मजाक बना रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री ने हर अधिकारी को प्रतिदिन अपने कार्यालय में 12:00 बजे तक फरियादियों की फरियाद सुनने के लिए आदेशित किया गया है वही अमरौधा खंड विकास अधिकारी शुक्रवार को कार्यालय पहुंचे फरियाद सुनने की बजाय फरियादियों पर ही बिखरने लगे और यहां तक फरियादियों को जेल भेजने की धमकी तक दे ने लगे वही आवास के लिए परेशान विकलांग रजौली रोते हुए जिला अधिकारी के यहां फरियाद लगाने पहुंचा अब देखना होगा की अधिकारियों के ऊपर क्या प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी या उन्हें आशीर्वाद दे दिया जाएगा

Global Times 7

Related Articles

Back to top button