पिता पुत्र के बीच अक्सर होने वाला विवाद पुत्र की मौत के बाद हुआ समाप्त

पिता ने होली के पर्व पर खून की होली खेलकर पिता पुत्र के रिश्ते को किया था कलंकित
मृतक के चाचा द्वारा दर्ज कराया गया अपने भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
08 मार्च 2023
शिवली कानपुर देहात ,होली जलने के कुछ समय पहले पिता पुत्र के रिश्ते को कलंकित करने वाली हृदय बिदारक घटना कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सरैंया गांव में आलू की फसल के बंटवारे को लेकर पिता पुत्र के बीच हो रहे विवाद के दौरान पिता की लाइसेंसी बंदूक से चली गोली लगने से हुई युवक की मौत के मामले में मृतक के चाचा ने अपने सगे भाई के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल के पास से ही पिता की लाइसेंसी बंदूक बरामद कर ली है लेकिन घटना का नामजद आरोपी पिता अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। होली के पर्व पर युवक की मौत हो जाने से रंगों का त्योहार बदरंग हो गया है। होली पर्व पर पूरे गांव में मातम छाया रहा।
बताते चलें कि शिवली कोतवाली क्षेत्र के सरैंयां गांव निवासी देवेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह एवं उनके पुत्र रघुपाल सिंह उर्फ मोनू सिंह के बीच आलू की फसल के बंटवारे को लेकर सोमवार की देर शाम विवाद हो था। पिता पुत्र के बीच दरवाजे पर जमकर गाली-गलौज हो रहा था इसी दौरान पिता मुन्ना सिंह अपनी लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक घर से उठा लाया और गुस्से में आकर अपने पुत्र रघुपाल सिंह के कनपटी में गोली मार दी, गोली लगते ही रघुपाल सिंह उर्फ मोनू की मौके पर ही मौत हो गई थी, बेटे की मौत होते ही पिता मुन्ना सिंह घर के बगल में स्थित खेत में बंदूक फेंककर भाग निकला। घटना की जानकारी मिलते ही शिवली कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। होली के त्यौहार पर युवक की हत्या होने की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया एवं क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद आशा पाल सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे, युवक की हत्या के मामले में उसके सगे चाचा नरेंद्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि आलू की फसल के बंटवारे को लेकर उसके भाई देवेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना एवं उसके भतीजे रघुपाल सिंह उर्फ मोनू के बीच विवाद हो रहा था विवाद के दौरान ही मुन्ना सिंह की डबल बैरल बंदूक से गोली चल गई जो रघु पाल सिंह की कनपटी में जाकर लगी। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाल जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। घटना के नामजद हत्यारोपी पिता देवेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह की तलाश की जा रही है।