चांदी लूटपाट की घटना का पर्दाफाश कर औरैया एसपी चारू निगमने किया सराहनीय कार्य।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क 0040
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
10 जून 2023
सिकंदरा
अब क्या प्रदेश सरकार दागदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कौन सा चाबुक चलाएगी।
सिकंदरा कानपुर देहात। आम नागरिकों को हिला देने वाली भोगनीपुर इंस्पेक्टर एवं उनके सहयोगियों द्वारा जनपद औरैया यमुना एक्सप्रेसक्षेत्र में 50 किलो चांदी की लूटपाट की घटना का पर्दाफाश हो जाने के बावजूद खाकी वर्दी को दाग दाग करने वाले ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रदेश सरकार आखिर में कौन सा चाबुक चलाएगी। जिससे ऐसी घटना का अंजाम देने वाले पुलिसकर्मी कभी हिम्मत जुटाने में साहस न जुटा सके। उल्लेखनीय है कि विगत 6 जून को सर्राफा व्यापारी की कार से 50 किलो चांदी की लूटपाट जैसी घटना का अंजाम देने वाले भोगनीपुर पुलिस कानपुर देहात ने जो घटना करके अंजाम दिया है। जिसके कारण खाकी वर्दी में एक अजीब सा दाग लग गया है। ऐसी घटना का अंजाम देने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ क्या प्रदेश सरकार सबक सिखाएगी जो हमेशा के लिए नजीर बन सके।