जन कल्याण समिति ने समिति संस्थापक के निधन पर दी श्रद्धांजलि

जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो चीफ औरैया।
17 अप्रैल 2023
#बिधूना,औरैया।
जन कल्याण समिति की सोमवार को आयोजित बैठक में संस्थापक एवं प्रमुख समाजसेवी मास्टर महावीर प्रसाद श्रीवास्तव के हुए आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस बैठक को संबोधित करते हुए जन कल्याण समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र गोयल ने कहा कि समिति के संस्थापक रहे मास्टर महावीर प्रसाद श्रीवास्तव ने जन कल्याण समिति के माध्यम से ऐसे जनकल्याणकारी कार्यों को अंजाम दिया है जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाजसेवी मास्टर महावीर प्रसाद श्रीवास्तव का निधन अपूर्णीय क्षति है ऐसे में सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने में समिति के सदस्य मनोयोग से तत्पर रहें। इस मौके पर विश्राम सिंह भदौरिया, मंगल सिंह भदौरिया, विश्वनाथ सिंह चौहान, महेंद्र नाथ गुप्ता, डॉ बागीश गुप्ता, बृजकिशोर गुप्ता, देवेंद्र कुमार गुप्ता, धर्मवीर आर्य, शिव प्रकाश श्रीवास्तव आदि समिति के प्रमुख पदाधिकारियों के भारी संख्या में सदस्य मौजूद थे।






