नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल में हंगामें के बीच पास हुआ बजट

Breaking
सभासदों ने बजट की कॉपी न दिखाये जाने का किया विरोध
नगर पंचायत की बैठक में सर्वसम्मति से 28 करोड़ का बजट हुआ पेश*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा । 02 मई 2025* *#अजीतमल,औरैया।* नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल में शुक्रवार को हुई बोर्ड की वैठक में वजट पेश करने से पहले सभासदों द्वारा वजट की कॉपी न दिखाये जाने को लेकर असंन्तोष व्याप्त हो गया और सभासदों द्वारा एकराय होकर के कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा काटा गया। लेकिन बाद में ईओ एवं चेयरमेन द्वारा समझाये जाने तथा उन्हें बजट की कॉपी दिखाये जाने के बाद सभासदों ने वजट पर हस्ताक्षर किये। बोर्ड की बैठक में 28 करोड़ का बजट पेश किया गया।
नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल कार्यालय में बजट सत्र की एक बैठक अध्यक्ष आशा चक की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थिति अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल ने बीते सत्र का आय-व्यय पढ़कर सुनाया तथा नये सत्र में होने वाले कार्यो की चर्चा की तथा नगर में होने वाले विकास कार्यों को बताया। उन्होेने 28 करोड़ का बजट पेश करते हुए कहा कि बंधन योजना के तहत पार्को के निर्माण कराये जायेगे तथा नगर में स्वकर प्रणाली नियमावली 2019 के तहत कर बसूली की जायेगी। वही उन्होंने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में टोरेन्टो गैस, हरघर जल योजना एवं विद्युतीकरण के तहत जो सड़कें या गलियां खराब हुई है उन पर विभागों से बसूली कर नगर पंचायत अपना पन्द्रह प्रतिशत धन लगाकर उन्हेे पूर्ण करायेगी। कान्हा गौशाला का निमार्ण सहित विद्युत विभाग द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में लगाये गये ट्रान्सफार्मरों से बसूली की योजना भी लागू की जायेगी।
इस सम्बन्ध में नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल के अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल ने बताया कि 28 करोड़ का बजट पेश किया गया है, जों सर्वसम्मति से पास हो गया है। उन्होेने बताया कि वजट की कॉपी के कुछ कमिया होने के चलते सभासदो को दिखाने में बिलम्ब हो गया था। जिसके चलते सभासदों ने विरोध किया था, लेकिन बाद में कॉपी को संशोधित कर उन्हे दिखाया गया है और सभी सभासदो ने संन्तुष्ट होकर के बजट को पास कराया है।