उत्तर प्रदेशलखनऊ

एनसीसी क्रेडिट्स ने किया श्रमदान !

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। आज दिनांक 23 फरवरी 2023 को 4 यूपी बटालियन एनसीसी से प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में एनसीसी अधिकारी दत्ता के मार्गदर्शन में श्री रामसेवक सावित्री देवी इंटर कॉलेज केशमपुर औरैया के एनसीसी कैडेट्स ने पुनीत सागर अभियान के तहत क्षेत्र के निकटवर्ती जल स्रोतों के पास जाकर उनके आसपास व्याप्त गंदगी को साफ करने के लिए श्रमदान किया।
कालेज में एनसीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जूनियर एवं सीनियर डिवीजन के कैडेट्स ने जल स्रोत के निकट साफ सफाई कर स्वच्छ जल का प्रयोग करने के लिए स्वच्छता का संदेश दिया।

कैडेट्स ने जनजागरण अभियान चला कर जनमानस को ग्रीष्म ऋतु में जल का सीमित उपयोग करने, जल बचाने, अनावश्यक जल का दोहन न करने एवं वर्षा जल का संचय करने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम हर घर में अपनाए जाने की अपील की। पुनीत सागर अभियान के लिए रैली कालेज से निकल कर केशमपुर पसईपुर बिलन्दपुर होते हुए निकटवर्ती जल स्रोत स्थल पर पहुंची व वहां तटीय क्षेत्रों को साफ सफाई कर वापस कालेज पहुंच कर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर कालेज के जूनियर एवं सीनियर डिवीजन के एनसीसी कैडेट्स सहित वरिष्ठ समाजसेवी डॉ० श्याम नारायण, रजत, रश्मि जी, मो०हसीन, मो०रिहान, प्रिया, मानसी, कुलदीप अग्निहोत्री, आदि शिक्षक जन मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button