उत्तर प्रदेशलखनऊ

बंथरा मोड़ के समीप पैर कटी बीमार तड़प रही का गाय

गौ रक्षकों व पशु चिकित्सा विभाग की उदासीनता पर उठ रहे सवाल

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा, टीम औरैया।

बिधूना,औरैया। बंथरा मोड़ के समीप मंगलवार को एक पैर कटी बीमार गाय भूख प्यास से पड़ी तड़प रही है और इसके बावजूद उसके उपचार व देखभाल के लिए कोई जिम्मेदार समाचार लिखे जाने तक मौके पर नहीं पहुंचा है जिससे पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों व गौ रक्षकों की संवेदनशीलता पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना बेला मार्ग पर बंथरा मोड़ के समीप एक पैर कटी बीमार गाय भूख प्यास व बीमारी से तड़पती पड़ी हुई है। बीमार आवारा गोवंश के उपचार के लिए शासन के पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश होने के बावजूद पशु चिकित्सा विभाग की कौन कहे गौ रक्षा के नाम पर राजनीति करने वाले क्षेत्रीय गौ रक्षक भी तड़प रही उक्त गौ माता को भूख प्यास से बचाने एवं उपचार कराने के लिए मंगलवार को समाचार लिखे जाने तक मौके पर नहीं पहुंचे थे जिससे गौ रक्षकों व पशु चिकित्सा विभाग की संवेदनशीलता पर सवालिया निशान लग रहे हैं। आखिर तड़प तड़प कर मरते रहेंगे गोवंश और शासन प्रशासन के गोवंश के पालन संवर्धन व रक्षण के निर्देश इसी तरह धूल चाटते रहेंगे?

Global Times 7

Related Articles

Back to top button