उत्तर प्रदेश

अनाथ बच्चों से संवाद कर जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 08 अक्टूबर 2024*                                                *औरैया।* मिशन शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत  जिलाधिकारी डॉ० इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में महिला अथवा बालिका लाभार्थी  के साथ संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड- 19 तथा स्पाॅन्सरशिप के अनाथ बच्चों से संवाद किया गया जिसमें दो बच्चे ऐसे पाये गये थे, जिनके माता-पिता की कोविड-19 के दौरान मृत्यु हो गयी थी, उनको पीएम केयर फण्ड से उनके डाकघर में खुलाये गये खाते में 7 लाख रुपए की धनराशि प्रेषित की जा चुकी है।                                                     .उन्होंने ने कहा कि शेष 3 लाख रुपए की धनराशि अगली किस्त में उनके खाते में हस्तानान्तरित हो जायेगी। उनकी पढाई के लिए मुख्यमंत्री योजना कोविड एवं स्पाॅन्सरशिप योजना के अन्तर्गत प्रति बच्चें को 4000-4000 रुपए कुल धनराशि 8000 रुपए प्रतिमाह लाभार्थियों को दिया जा रहा है। अनाथ बच्चों से पुलिस अधीक्षक ने बच्चों से वार्ता कर आगे पढ़ाई के लिए प्रेरित किया तथा उन्हे कभी भी पुलिस सहायता की जरूरत हो हेल्प लाइन नम्बर 112, 1098, 1090 पर तत्काल काल करने पर सहायता प्रदान होगी तत्पश्चात् 4 बच्चों को बाल सेवा योजना के अन्तर्गत उनकी पढ़ायी हेतु एक-एक लैपटाप प्रदान किया गया तथा 50 बच्चों को एक- एक स्कूल बैग एक -एक पानी की बोतल देकर आगे की पढ़ायी के लिए प्रोत्साहित किया गया जिससे बच्चों में खुशी की लहर उत्पन्न हुई इस अवसर पर बच्चे व अभिभाक भी जिलाधिकारी से सीधा संवाद कर अपने आपको गौरान्वित महसूस किये। कार्यक्रम में आये तीन लाभार्थियों के प्रकरणों पर उनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह एवं  जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार, रीना चौहान संरक्षण अधिकारी को उनके निस्तारण हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर महिला थाना अध्यक्ष, संयुक्त निदेशक अभियोजन एवं महिला कल्याण विभाग के समस्त कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button