बुढ़वा मंगल पर जमकर बूंदी के लड्डूओ की बिक्री
*जीटी-7, रामजी पोरवाल संवाददाता तहसील ब्यूरो औरैया रिपोर्ट। 17 सितंबर 2024*
*#औरैया।* बुढ़वा मंगल के अवसर पर औरैया में बूंदी के लड्डू की बिक्री ने इस बार नए रिकॉर्ड स्थापित किए। भगवान हनुमान जी की पूजा-अर्चना के इस खास दिन पर बूंदी के लड्डू का विशेष महत्व होता है, और इसे प्रसाद के रूप में मंदिरों और घरों में बांटा जाता है। स्थानीय बाजारों में इस बार लड्डू की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई, जिससे साफ जाहिर हुआ कि लोगों में इस मिठाई की मांग किस कदर बढ़ गई है।
औरैया के मुख्य बाजारों, खासकर प्रसिद्ध मिठाई की दुकानों पर बुढ़वा मंगल से कुछ दिन पहले से ही लड्डू की जमकर तैयारियां शुरू हो गई थीं। दुकानदारों ने पहले ही अधिक मात्रा में सामग्री जुटा ली थी, ताकि त्योहार पर ग्राहकों की मांग पूरी की जा सके। त्योहार के दिन तो स्थिति यह रही कि कई दुकानों पर लड्डू खरीदने के लिए लंबी कतारें देखने को मिलीं। दुकानदारों ने बताया कि त्योहार की वजह से उनकी बिक्री में पिछले सालों की तुलना में काफी बढ़ोतरी हुई है। मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर भी भक्तों के बीच बूंदी के लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया। लोगों ने इसे बड़ी श्रद्धा के साथ भगवान हनुमान जी को अर्पित किया और बाद में प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बूंदी के लड्डू भगवान हनुमान जी को प्रिय हैं, इसलिए इसे बुढ़वा मंगल के दिन विशेष रूप से प्रसाद में शामिल किया जाता है। साथ ही, छोटे दुकानदारों और ठेले वालों ने भी इस मौके का लाभ उठाया और लड्डू बेचकर अच्छा मुनाफा कमाया। कुल मिलाकर, इस बार बुढ़वा मंगल पर औरैया में बूंदी के लड्डू की बिक्री ने व्यापारियों और भक्तों दोनों को संतोषजनक अनुभव प्रदान किया।