उत्तर प्रदेश

किसान कर रहा अन्ना पशुओं से दिन रात फसलों की रखवाली,सांसद विधायक माननीय सिर्फ फीता काटने में ही हो रहे मशगूल !

सांसद विधायक नेता कर रहे शौक से गौशालाओं का फीता काटकर शुभारंभ!

शिवराजपुर गांव खोंदन में भी नवनिर्मित बृहद गौशाला का मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने शनिवार को काटा फीता, किया गौशाला का शुभारम्भ !

Alok Mishra
Global Times7 News network
Lucknow Uttar Pradesh

गांव गांव गौशालाओं का निर्माण कार्य कराये जाने हेतु सरकार अन्ना पशुओं से छुटकारा दिलाने का प्रयास कर रही है,तो दूसरी ओर अपनी जनता के बीच छाप छोड़ने का प्रयास करते हुए नेता विधायक सांसद मंत्री आजकल गौशालाओं को खुलवाकर शुभारंभ किये जाने हेतु फीता काटते हुए पीछे हटते हुए नजर नहीं आ रहे हैं,लेकिन गांवों,खेतों, सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में घूम रहे आवारा अन्ना पशुओं के वर्चस्व व आम जनमानस की समस्याओ पर कोई अंकुश लगने की प्रक्रिया थमने का नाम नहीं ले रही है, अधिकतर शुभारम्भ किये जाने वाली गौशालाओं के सिलापटों पर माननीय अपना नाम तो स्वर्ण अक्षरों में बड़ा बड़ा गुदवाकर वाहवाही बटोर रहे हैं,और गांव गांव गौशालाओं का फीता काट कर शुभारंभ भी कर रहे हैं, लेकिन फिर भी अन्ना पशुओं से किसानों व सड़कों पर छाये अन्ना पशुओं के आतंकों से कोई राहत व समस्याओ का हल निकलता हुआ देखने को नहीं मिल पा रहा है । अन्ना पशुओं की बेसुमार समस्याओ से सबसे ज्यादा खेतों पर दिन रात मेहनत कर अपनी बोई गई फसलों को बचाने को लेकर बेचारा किसान सबसे ज्यादा मर रहा है,खाद बीज की महंगाई, दूसरी ओर अन्ना पशुओं की विकट समस्याओ खेतों को कैसे बचा पाये। बोट बैंक की राजनीति चमकाने वाले नेताजी जिसके बारे में कभी भी अपनी दया दृष्टि नहीं घुमा पाते हैं।
काश यही विकास हो रहा है ।

गौशाला सिलापट्ट के पास सेल्फी लेता हुआ मिश्रिख लोकसभा का पूरा हुजूम!


फीता तो काटते हैं माननीय व अधिकारी,दोबारा कभी वापस गौशालाओं की सुध नहीं लेते !
यदि बात की जाए गौशालाओं के उद्घाटन व शुभारंभ करने वाले माननीयों व अधिकारियों की तो बहुत ही आश्चर्य व अजीब सा लगता है,सांसद,विधायक हो चाहे मंत्री नेता फीता सभी काटते हुए अक्सर नजर आ रहे हैं, लेकिन जनाब कभी दोबारा फीता काटने के पश्चात गौशालाओं को दोबारा कभी मुडकर नहीं देखने का प्रयास करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं। जमीन पर हाल तो यही होता नजर आ रहा है कि एक ओर किसान खेतों पर सैकड़ों अन्नापशुओं के झुंड से दिन रात रखवाली कर रहा है तो दूसरी ओर माननीय नेता व सांसद, विधायक जनता के अपनी वाहवाही बटोरने के लिए गौशालाओं के खुलने का इंतजार करते हुए उनका शुभारंभ करने हेतु फीता कटवाने में मशगूल हो रहे हैं, काश यही विकास हो रहा है।

बृहद गौशाला सिला पट्ट, खोंदन गौशाला !

पूर्व में क्षेत्रिय विधायक द्वारा भी बृहद गौशाला का फीता काट किया जा चुका है शुभारंभ,
कुछ दिनों पूर्व बिल्हौर विधानसभा विधायक मोहित सोनकर राहुल बच्चा के द्वारा भी शिवराजपुर विकास की ही एक बृहद गौशाला जिसमें की सैकड़ों संख्या में अन्न पशुओं के संरक्षित किये जाने का लक्ष्य था, जिसका भी फीता काट कर शुभारंभ माननीय द्वारा ही किया गया था,जहां अपने ही द्वारा उद्घाटन किये गये गौशाला का आज तक मुड़ कर दर्शन नहीं लिया। जहां आज सिर्फ गिनती लगाने मात्र ही गायों को देखा जा सकता है, क्योंकि जिम्मेदार अधिकारियों का मानना है कि गौशालाओं की दशा सुधारने के लिए शासन स्तर से बजट का अभाव रहता कम रहता है । इसलिए गौशालाओं में गायों की समुचित व्यवस्था कैसे हो सकेगी।

हरी भरी फसलों को चट करते हुए अन्ना पशुओं का झुंड !

पूरे हूजूम के साथ पहुंचे मिश्रिख सांसद, खोंदन बृहद गौशाला का फीता काट कर किया शुभारम्भ !
शनिवार को भी मिश्रिख लोकसभा सांसद अशोक कुमार रावत द्वारा बिल्हौर विधानसभा के विकास खंड शिवराजपुर की नवनिर्मित बृहद गौशाला खोंदन का फीता काटकर शुभारंभ करने पहुंचे थे,जहां उनके साथ विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों सहित नेताओं का पूरा लावलशगर सहित हूजूम भी था !

गौशाला का फीता काटते मिश्रिख लोकसभा सांसद !
Alok Mishra

Related Articles

Back to top button