उत्तर प्रदेशलखनऊ

Mathura  ट्रेन के एसी कोच में यात्री से लूटा आई फोन, ट्रेन धीमी होने पर भागे लुटेरे


 गोपाल चतुर्वेदी
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज
मथुरा
कुरूक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस के एसी कोच में  की रात सफर कर रहे यात्री से दो बदमाश आई फोन लूट कर ले गए. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश कोसी रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गए. पीड़ित यात्री ने मथुरा जीआरपी थाने में मोबाइल लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
कुरूक्षेत्र से चलकर खजुराहो जा रही ट्रेन के कोच संख्या बी-2 में सवार नमन चौरसिया पुत्र प्रदीप चौरसिया निवासी श्रीराम कॉलोनी, महल रोड, छतरपुर मध्य प्रदेश सफर कर रहे थे. ट्रेन जब कोसी स्टेशन पहुंचने वाली थी तब नमन चौरसिया लघुशंका करने के लिए गए. वह जैसे ही शौचालय से बाहर निकले तभी कोच में मौजूद दो बदामशों ने उन पर हमला बोल दिया और हाथ में लगा आई फोन लूट लिया.
कोसी स्टेशन पर ट्रेन धीमी हुई, तो दोनों बदमाश ट्रेन से कूद कर भाग गए. नमन ने मदद के लिए शोर मचाया तो दूसरे यात्री वहां आए. तब तक ट्रेन कोसी स्टेशन छोड़ चुकी थी और उसकी रफ्तार भी तेज हो गई थी. ट्रेन रात करीब 10 बजे जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंची. नमन चौरसिया ने जीआरपी थाने पहुंच कर अपने साथ हुई लूट की सूचना दी. नमन ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जीआरपी थाने में आई फोन लूट लिए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक विकास सक्सेना ने बताया कि कुरूक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रहे यात्री से दो बदमाश आई फोन लूट कर ले गए.

Global Times 7

Related Articles

Back to top button