रेलवे की बंद पुलिया खोली गई,किसानों को राहत मिली

Breaking
*लग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया उप्र.ब्लॉक संवाददाता बृजेश बाथम
रेलवे की पुलिया बंद होने से धान की फसल डूबने और बस्ती के घरों में जलभराव होने की किसानों की शिकायत पर कंचौसी रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों ने मिट्टी हटाकर जलनिकास चालू कर दिया।जिससे किसानो ने राहत की सांस लीं।
मालूम हो कि बीते दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के चलते कंचौसी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास जलनिकासी के लिए बनी नाला की पुलिया बंद होने से कस्बे के ढिकियापुर क्षेत्र की बस्ती और धान के खेतों में जलभराव होने से फसल डूब कर नष्ट हो गई।और बस्ती में स्थित तीन घर पूरी तरह पानी से घिरे हुए है।जिसकी शिकायत क्षेत्र के किसानों ने स्टेशन अधीक्षक दरबारी कुमार से की थी।जिस पर किसानों के साथ रेलवे कर्मचारियों ने मिट्टी हटाई और जलनिकासी का प्रबंध किया गया। सहायक रेल पथ निरीक्षक संतोष कुमार यादव ने बताया कि नई लाइन बनाने के लिए डाली गई मिट्टी हटा कर पानी खोल दिया गया है।