उत्तर प्रदेशलखनऊ

जनपद में कोई भी व्यक्ति शीत लहर के प्रभाव से प्रभावित न होने पाए

रैंन बसेरों, आदि सार्वजनिक स्थलों पर नियमित अलाव जलाए जाएं एवं कंबल आदि की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. अपर जिला अधिकारी न्यायिक/ अमित कुमार राठौर

बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल आदि मुख्य स्थानों पर सूचना पट्ट स्थापित करें

ग्लोबलटाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमित राठौर द्वारा शीत ऋतु के दृष्टिगत आज देर शाम जिला अस्पताल परिसर में स्थापित आश्रय स्थल का आकस्मित निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारियों को शीत लहर से बचाव हेतु समस्त प्रबंध सुनिश्चित करते हुए, साफ सफाई, साफ कम्बल, व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अस्पताल में आने वाले तीमारदारों सहित बाहर से आने वाले यात्रियों के ठहरने हेतु स्थापित रैन बसेरे के संबंध में जानकारी देने हेतु प्रचार प्रसार कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। रैन बसेरा के निरीक्षण के दौरान साफ सफाई व्यवस्था सही न देख तत्काल साफ सफाई व्यवस्था दुरुत्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने पाक शाला का भी निरीक्षण किया जहां सफाई व्यवस्था और दुरुस्त करने के, कम्बल चादर आदि की साफ सफाई कराते हुए पर्याप्त मात्रा में कम्बल, रजाई व गद्दे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शीत ऋतु के दृष्टिगत सभी प्रबंध अभी से दुरुस्त कराते हुए जिला अस्पताल, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन आदि सार्वजनिक स्थलों पर अलाव को जलाने हेतु लकड़ी के नीचे पैरा आदि का प्रयोग कर नियमित रूप से जलवाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी को कम लागत में भोजन की उपलब्धता के संबंध में जानकारी हेतु सूचना पट्ट आश्रय स्थल पर स्थापित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंनें कहा कि जनपद में कोई भी व्यक्ति शीत लहर के प्रभाव से प्रभावित न होने पाए, जिस हेतु सभी प्रबंध प्रशासन स्तर पर सुनिश्चित किये जायें।
यदि कोई व्यक्ति प़भावित होता है तो उस नगरपालिका पंचायत के ऊपर कायंवाही की जायेगी

Global Times 7

Related Articles

Back to top button