उत्तर प्रदेश

एक बच्चे की माँ ने ट्रेन के आगे कट कर जान दी और गाँव में सनसनी फैल गई

ग्लोबल टाइम्स 7,0014 डिजिटल न्यूज नेटवर्क सम्वाददाता शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात

कानपुर देहात के अंतर्गत गोपालपुर गाँव की की रहने वाली एक महिला ने जान दी ट्रेन से कटी महिला की पहचान हो गई है। जो पूनम देवी पत्नी राधेश्याम यादव निवासी गांव गोपालपुर थाना भोगनीपुर की निवासिनी है। जिसके 8 माह के बच्चे को सकुशल उनके परिवार जनों जेठ गौरव पुत्र छेदीलाल को दे दिया गया है।
अवगत कराना है कि रेलवे स्टेशन पुखरायां से आज दिनांक 11. 4.2024 को समय करीब 16:00 बजे सूचना मिली कि एक महिला अप रेलवे लाइन मालसा पुखरायां रेलवे स्टेशन के बीच खंबा नंबर 1296 / 27 के पास ट्रेन से कट गई है। जिसका एक छोटा बच्चा रेलवे लाइन के पास लेटा हुआ मिला है । महिला उम्र करीब 25 वर्ष, जो पीले रंग का ब्लाउज, लाल काली मिक्स छींटदार साड़ी तथा काला पेटिकोट पहने हैं । आसपास के गांव में इसकी पहचान कराय जाने का प्रयास किया वह गोपालपुर की है जो घरेलू क्लेश होने के कारण ही ट्रेन में कट कर जीवन लीला समाप्त कर दी आवश्यक कार्यवाही ic/ op देवीपुर चौकी इंचार्ज द्वारा दी गई।सूचना के अनुसार अन्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी l

Global Times 7

Related Articles

Back to top button