उत्तर प्रदेशलखनऊ

विद्युत कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

विद्युत आपूर्ति में व्यवधान पैदा करने पर पुलिस सख्ती से करेगी कार्रवाई-एसपी

जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा जिला ब्यूरोचीफ औरैया।
16 मार्च 2023

औरैया। औरैया बिधूना समेत जिले के केंद्रों पर विद्युत कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन किया है। अधिशासी अभियंता कार्यालय औरैया प्रांगण में गुरुवार को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के साथ माह दिसंबर 2022 में 14 सूत्री मांगों पर बनी सहमति के बावजूद भी उन पर प्रभावी कार्यवाही ना किए जाने पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आवाहन पर धरना प्रदर्शन आदि आंदोलन शुरू किया गया है।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में गुरुवार को विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय प्रांगण में विद्युत कर्मचारियों ने हंगामी प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने विद्युत विभाग निजी करण को लेकर आपत्ति जाहिर की तथा उच्च प्रबंधन द्वारा विद्युत कर्मचारियों की मांगों को नहीं माने जाने एवं प्रभावी क्रियान्वयन नहीं किए जाने को लेकर इंकलाब जिंदाबाद, हमारी एकता जिंदाबाद, आवाज दो हम एक हैं के अलावा निजी करण मुर्दाबाद आदि नारे लगाए। कर्मचारियों ने कहा है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से नरेंद्र कुमार, विजय सिंह, महेंद्र प्रसाद, राजवीर सिंह, ज्ञान प्रकाश, दीपक कुमार, अजय श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र, गौरव सिंह राठौर, अनिरुद्ध कुमार, शिवदत्त, अंकुल, मनोज, विकास कुमार तिवारी समेत लगभग तीन दर्जन विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे। इसी तरह बिधूना, बेला, सोहनी, असेनी, अछल्दा आदि जिले के विद्युत केंद्रों के साथ जिले भर में विद्युत कर्मियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। दूसरी ओर विद्युत कर्मियों की जारी हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन के संबंध में पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने कहा है कि विद्युत कर्मचारी संगठन कि संबंधित उच्च अधिकारियों के साथ वार्ता चल रही है और उन्हें भरोसा है कि जल्द आपस में सहमति बन जाएगी। उन्होंने यह भी कहा है कि विद्युत कर्मियों द्वारा विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना किया जाये, यदि कहीं समस्या उत्पन्न की गई तो संबंधित के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और इसके लिए पुलिस ने अपनी योजना बना दी है व केंद्रों पर भी होमगार्ड आदि पुलिस बल की निगरानी रहेगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button