शिवली कोतवाली पुलिस ने छापामार कर पकड़े 12 जुआरी

बड़ी मात्रा में रकम, बाइकें व चार कारें की बरामद
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
28 जनवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, मुखविर की सूचना शिवली कोतवाली पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई है जिसमें बबूल के जंगल के बीच बने एक घर में बड़े स्तर पर खेले जा रहे जुआं को पकड़ा गया है जिसमें कुल 12 जुआड़ियों सहित 02 गड्डी ताश, 12 मोबाइल फोन, 04 कारें,14 मोटरसाइकिलें तथा ₹ 206740 नकद धनराशि मौके पर बरामद किया गया है|शिवली पुलिस द्वारा सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम अपराध निरीक्षक अब्दुल कलाम, निरीक्षक देवेंद्र सिंह, उप निरीक्षक कृपाल सिंह, उप निरीक्षक अंकित यादव, बाघपुर चौकी इंचार्ज विकल्प चतुर्वेदी अपने हमराह का सूरज, का०अनुज, का० जय कुमार, का० आकाश तोमर,के साथ साथ बैरी तिराहे पर अपराधियों की धर पकड़ करने के लिए गश्त पर थे, तभी मुखविर द्वारा इस जुआं होने की सूचना मिली, जुआं को पकड़ने के लिए औनहां चौकी प्रभारी रंजीत सिंह फोर्स सहित तथा भाऊपुर चौकी से हेड का० शिव शंकर दुबे तथा का० भूपेंद्र हस्बुल को बुलाकर एक साथ जुआं खेलने वाले स्थान पर पहुँच कर चारों ओर से घेर कर छापा मारकर मौके पर जुआं खेलते हुए कल्यानपुर कानपुर नगर निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र स्व० महेंद्र सिंह,कल्यानपुर कानपुर नगर निवासी दीपक कुमार, रूरा कानपुर देहात निवासी आदेश कुमार पुत्र बृजेन्द्र स्वरूप, लालपुर सरैंयां थाना शिवली कानपुर देहात निवासी नीरज पुत्र राम गोपाल, गाँव कारी थाना रूरा रमेश सिंह पुत्र पतिराखन, कस्बा रूरा निवासी आसिफ पुत्र मोहम्मद सूफी, रनियां निवासी पिंटू सिंह गौर पुत्र नत्थू सिंह, गाँव बैरी सवाई थाना शिवली निवासी मनोज पुत्र हरिनारायण, गाँव आंट थाना शिवली निवासी धीरेन्द्र सिंह पुत्र गणेश सिंह, गाँव बारा निवासी मनोज पुत्र राम बाबू, गाँव ककरदही थाना शिवली निवासी बिजय कुमार पुत्र कृष्ण चंद्र तथा गाँव रैपालपुर थाना शिवली निवासी तारबाबू पुत्र देवीदीनको पकड़ लिया गया |कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है|