उत्तर प्रदेशलखनऊ

अवैध रूप से बिक्री करने हेतु ले जाते समय देशी शराब हुई बरामद

15 क्वार्टर देशी शराब के साथ एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
21 अप्रैल 2023
# शिवली
कानपुर देहात, क्षेत्र की सुरक्षा हेतु गश्त पर निकले पुलिस बल के हांथ एक व्यक्ति अवैध देशी शराब के साथ चढ़ गया, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस उपनिरीक्षक कृपाल सिंह अपने हमराह कांस्टेबल प्रवीण कुमार तथा कांस्टेबल जय कुमार के साथ कस्बा की सुरक्षा हेतु गश्त पर थे रामपुर रोड से लंका मैदान की ओर चलने पर एक व्यक्ति हाथ में झोला लिए हुए जा रहा था पुलिस बल को देखते ही वह कस्बे की ओर मुड़ गया शक होने पर उसे रुकने को कहा तो वह बस्ती की ओर भागने लगा तभी पुलिस बल द्वारा आईटीआई रामेश्वर कॉलेज के पास घेरकर पकड़ लिया गया तलाशी लेने पर उसके पास 15 देसी क्वार्टर शराब जो अवैध रूप से विक्री करने के लिए झोले में रखकर ले जाए जा रहे थे को बरामद किया गया, पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम सुनील कुमार पुत्र मुन्नीलाल निराला नगर कस्बा शिवली बताया, कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने कहा कि पकड़े गए अभियुक्त के बिरूद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button