उत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंलखनऊ

तहसील में स्टोनो बाबू की पद पड़ा है खाली संविदा कर्मचारी कर रहे मनमानी फरियादियों व अधिवक्ताओं में आक्रोश।

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क,लखनऊ
उत्तर प्रदेश (प्रयागराज मेजा)
ओमप्रकाश विश्वकर्मा
GT-7 0008

प्रयागराज। कोरांव तहसील कार्यालय में प्राइवेट कर्मचारियों का बोलबाला इतना बड़ा तहसील कोरांव कार्यालय में प्रमुख पदों पर प्राइवेट संविदा कर्मी कार्य कर रहे हैं और उप जिलाधिकारी कार्यालय में कार्यरत राहुल जो संविदा कर्मी है और स्टोनो बाबू का पद कई महीनों से रिक्त होने के कारण खाली पड़ा है अधिकारियों का इस पर किसी भी प्रकार का ध्यान आकर्षित नहीं है प्रमुख पद होने के कारण उक्त कर्मी द्वारा गोपनीयता भंग का प्रबल आशंका है और अधिवक्ताओं / फरियादियों के प्रार्थना पत्र पर स्वयं अग्रसारित करना यह एक अपने आप शासन की मंशा के विपरीत है जिससे लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उक्त कर्मी द्वारा जनसूचना से संबंधित भी किसी भी प्रकार की रुचि नहीं दिखाई जाती है । फरियादियों व अधिवक्ताओं का कहना है कि शिकायत कर्ताओं द्वारा पैसा अधिक लिया जाता है और परेशान किया जाता है। अधिवक्ताओं फरियादियों के द्वारा शासन व उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए तहसील कोरांव में प्रमुख पदो पर नियुक्ति किया जाना अति आवश्यक है जिससे विभागीय गोपनीयता भंग ना हो सके।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button