तहसील मैंथा में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्ता ने की अध्यक्षता
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
01 जुलाई 2023
# शिवली
कानपुर देहात, संपूर्ण समाधान तहसील दिवस का आयोजन आज तहसील मैथा में किया गया जिसमें फरियादियों द्वारा अपनी अपनी समस्याओं के समाधान हेतु कुल 111 शिकायतें दर्ज कराई गई, कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया शेष शिकायतों को उनके निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को भेज दिया गया है इसके अतिरिक्त तहसील परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत कुछ वृक्षों को रोपित किया गया |
अपरिहार्य कारणों से जिलाधिकारी नेहा जैन का प्रस्तावित कार्यक्रम निरस्त हो जाने के कारण आज के समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्ता द्वारा की गई ,इसके अतिरिक्त आज के समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे |