उत्तर प्रदेश

पॉलिटेक्निक छात्राओं को मिला रोजगार का अवसर            

                              *सुशील कुमार विश्वकर्मा संवाददाता दिबियापुर ब्यूरो रिपोर्ट, 14 फरवरी 2025*               *#दिबियापुर,औरैया।*  कस्बा दिबियापुर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजऔरैया में आज शुक्रवार को पूल केंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें हैवेल्स इंडिया लिमिटेड ग्रोथ नीमहारा राजस्थान की संस्था तीन-तीन ब्रांचो ने साक्षात्कार लिया। जिसमें प्रमुख शिवम गौतम एवं आयुष ने बारीकी से अध्ययन किया, सभी छात्राओं एवं छात्रों का साक्षात्कार कल गुरुवार 13 फरवरी को 61 छात्राओं को रोजगार प्रदान किया गया है। यह पैकेज प्रतिवर्ष 2. 76 लाख का रहेगा। उत्तीर्ण छात्र एवं रोजगार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करने वाले प्राचार्य मुकेश जैन ने उत्तीर्ण छात्राओं के उज्जवल भविष्य के कामना की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से केपी सिंह, अनुज कुमार, शुभम, अर्पित, हर्षिता भारती सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button