उत्तर प्रदेशलखनऊ
पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने रैन बसेरा का किया शुभारंभ

नगर के प्रमुख स्थानों पर लगवाए गए अलाव
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
14 दिसंबर 2023
#औरैया।

सर्दी का मौसम आते ही नगर पालिका अध्यक्ष ने गरीब एवं बेसहारा लोगों के लिए अस्थाई रूप से रोडवेज बस स्टैंड के पास रैन बसेरा का शुभारंभ फीता काट कर किया। इसके बाद देर शाम नगर के प्रमुख स्थानों पर अलाव लगवाने की भी व्यवस्था की। नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने शुभारंभ के मौके पर कहा कि आने जाने वाले राहगीरों के लिए जो सर्दी से ठिठुर रहे हैं उनके लिए अस्थाई रूप से रैन बसेरा बनाया गया है। वह रैन बसेरा में आकर सर्दी का बचाव कर सकता है। इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे।






