उत्तर प्रदेशलखनऊ

राज्य स्तरीय दल ने किया सिविल अस्पताल कन्नौद का कायाकल्प कार्यक्रम का मूल्यांकन

ग्लोबल टाइम्स -7 डिजीटल न्यूज नेटवर्क
राजेन्द्र श्रीवास देवास म.प्र.

कन्नौद, सिविल अस्पताल कन्नौद का कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत फाइनल मूल्यांकन राज्य स्तरीय दल द्वारा किया गया । दल के सदस्यो में डॉ धीरेंद्र दास एवं डॉ ममता जिनवाल शामिल थे ।
बीएमओ डॉक्टर लोकेश मीणा के द्वारा बताया गया कि कायाकल्प मापदंड अनुसार विभिन्न श्रेणियों में संस्था का परीक्षण किया जाता है ।फाइनल एसेसमेंट के दौरान राज्य स्तरीय दल के द्वारा पियर असिसमेंट मे चिन्हित स्वास्थ्य संस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया जाता है जिसमें ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, रसोई, वार्ड का रखरखाव, मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं, मरीजों की होने वाली जांच एवं लैबोरेट्री प्रसूति कक्ष का रखरखाव , दवाइयों की संपूर्ण जानकारी तथा उपलब्धता,

माइनर ओटी, एक्स रे रूम की साफ-सफाई, स्टोर रूम का मैनेजमेंट, एनआरसी एनबीएसयू का रिकॉर्ड संधारण एवं संस्था की साफ सफाई तथा रखरखाव व बायोमेडिकल वेस्ट के निष्पादन,मरीजों के बैठने की व्यवस्था पीने के पानी की व्यवस्था आदि सभी का सूक्ष्म तरीके से निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्य संस्थाओं का प्रतिवर्ष पियर एसेसमेंट होता है उसके उपरांत फाइनल असेसमेंट होता है इसमें कायाकल्प मापदंड अनुसार जो संस्था टॉप करती है उस संस्था को राज्य स्तर पर प्रोत्साहित किया जाता है निरीक्षण के दौरान बीएमओ डॉ लोकेश मीणा, बीपीएम प्रदीप पवार, बी ई ई दिनेश साहू, हुकुम सिंह डाबी, नर्सिंग ऑफिसर वंदना मंडलोई, सुषमा विश्वकर्मा, दीक्षा भार्गव,स्वाति कलम,मिनाक्षी,लैब टेक्नीशियन महेंद्रसिंग जादोन ,अजय बघेल, , अरविंद पटवा स्टोर कीपर देवेंद्र खांडे आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button