विभागीय मनमानी के शिकार ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा पत्रक

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज नेटवर्क
तहसील सिकंदरपुर
अतुल कुमार राय
GT 70021
सिकन्दरपुर (बलिया)।
बिजली विभाग की मनमानी और अनदेखी से पिछले एक साल से परेशान लिलकर गांव निवासियों के बुधवार को एसडीएम रवि कुमार को पत्रक सौंप कर समस्या समाधान की मांग की।
ग्रामीणों का आरोप है कि करीब एक साल पूर्व जेई
राम अवध यादव ने जबरदस्ती गांव की सप्लाई को हॉस्पिटल फिटर से कटवा कर बंशी बाजार फिटर से जोडवा दिया । जिसका लोगों ने काफी विरोध भी किया था लेकिन किसी भी जिम्मेदार ने ध्यान नहीं दिया।
स्थिति यह है कि लंबी दूरी होने के कारण लाइन लॉस और लो वोल्टेज की वजह से यहां के लोगों का दैनिक कार्य सहित कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहा है। धान की फसल बर्बाद होने के कागार पर है। वहीं चिपचिपी उमस भरी गर्मी में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से न मिलने के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। ग्रामीणों ने एसडीएम से तत्काल प्रभाव से फीडर बदले की मांग की ताकि समस्या समाधान हो सके। इस मौके पर विमलेश राय, कृष्ण कुमार राय, राजेश राय, भरत वर्मा, ध्रुव राम, मदन राम, छोटे वर्मा, चिंटू मिश्र आदि मौजूद रहे।