बिना तलाक दिए 5 बच्चे छोड प्रेमी के साथ जेवर नगदी लेकर गई थी महिला
अब प्रेमी के साथ गांव में ही रहकर उसे गाली गलौज कर देते धमकियां
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
बिधूना,औरैया। छछूंद गांव निवासी महिला अपने 5 बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ नगदी जेवरात लेकर हो गई थी फुर्र। पुनः महिला प्रेमी के साथ गांव में रहकर अपने सहयोगियों के साथ पति को करती गाली-गलौज देती जान से मरवाने की धमकियां। पीड़ित पति ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की लगाई गुहार।
जानकारी के अनुसार अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम छछूंद निवासी भूरे उर्फ भगवत दयाल पुत्र सोनेलाल ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है, कि पिछले दिनों उसकी पत्नी नन्ही देवी अपने 5 बच्चों को छोड़कर उसके ही गांव निवासी अपने प्रेमी ब्रह्मा पुत्र राम लाल के साथ उसका लगभग 1 लाख रुपए कीमत का जेवरात व 10 हजार रुपए नगदी लेकर तलाक दिए चली गई थी। पीड़ित ने शिकायती पत्र में यह भी आरोप लगाया है, कि उसकी पत्नी का पहले से शादीशुदा प्रेमी अब पुनः उसके मकान के समीप ही रहने लगा है। उसकी पत्नी नन्ही देवी उसका प्रेमी अनिल कुमार व उसका पुत्र अन्नेश आदि लोग मिलकर प्रतिदिन आते-जाते उसे गाली-गलौज कर गांव छोड़ने की धमकियां दे रहे और गांव ना छोड़ने पर उसकी और उसके बच्चों को देख लेने व झूठे मुकदमों में फंसाने की भी धमकियां दे रहे हैं, जिससे वह बेहद भयभीत है। पीड़ित की शिकायत पर थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने मामले की जांच कराकर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।