आखिर में प्रदेश सरकार विजयी प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कब कराएगी।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क 0040
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
23 मई 2023
सिकंदरा
सिकंदरा कानपुर देहात। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। जिसके लिए प्रदेश की सरकार बधाई की पात्र है। लेकिन वहीं पर भारी बहुमत से विजयी प्रत्याशी गणों का स्वागत समारोह का सिलसिला करीब 10 दिन से निरंतर चल रहा है। जबकि आम मतदाताओं एवं नव निर्वाचित प्रत्याशियों में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर अभी तक सरकारी स्तर पर सूचना जारी न होने के कारण विजयी प्रत्याशियों के उत्साह में गिरावट आ रही है। इतना ही नहीं प्रशासक विहीन नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत में विकास कार्य भी अधर में लटकते नजर आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अड्डा पड़ाव के ठेका 31 मार्च के बाद अभी तक नहीं उठाऐ जा सके। जिसके कारण शासन को लाखों रुपया प्रति दिन की आर्थिक क्षति हो रही है। क्या प्रदेश सरकार शपथ समारोह कार्यक्रम को लेकर शीघ्र सूचना जारी करेगी।