उत्तर प्रदेशलखनऊ

विद्यालय प्रबंधन द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज नेटवर्क
तहसील सिकंदरपुर
अतुल कुमार राय
GT 70021

सिकन्दरपुर(बलिया) शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी आर. एस .एस. गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी ,कटघरा,जमालपुर (बंशी बाजार) में सत्र 2023- 24 में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक द्वितीय राउंड का प्रार्थना समाप्त होने के बाद बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर
मैनेजमेंट जांच कमेटी द्वारा कक्षा की साफ-सफाई ,अनुशासन ,और प्रार्थना सभा की जांच करने के उपरांत ग्रुप’ ए ‘से कक्षा यू. के. जी. की क्लास टीचर पल्लवी सिंह व बबीता पाण्डेय और , ग्रुप’ बी ‘ से’ कक्षा पहली ‘ब ‘ की क्लास टीचर वंदना , ग्रुप ‘सी ‘ से कक्षा छठी ‘अ’ की क्लास टीचर अंजुला राय एवं ग्रुप ‘ डी’ से कक्षा दसवीं ‘ अ ‘ के क्लास टीचर प्रवीण यादव को विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के निर्देशन में प्रधानाचार्य विजय कुमार गुप्ता एवं उप प्रधानाचार्य विनोद कुमार दूबे द्वारा संयुक्तरूप से शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी शिक्षक एवं छात्रों के द्वारा करतल- ध्वनि से उनका उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन आदित्य कुमार पांडेय किया l इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button