उत्तर प्रदेश

अब सरकारी भवन में होगा राशन वितरण।

Braking


ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,कंचौसी,सहार ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम
कंचौसी/ औरैया
जैसा हम सभी लोग जानते है कि अभी तक राशन वितरण का कार्य राशन डीलर अपने आवास या निजी दुकानों पर करते थे लेकिन अब योगी सरकार में राशन उपभोगताओं को सहूलियत प्रदान करते हुए प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में अन्नपूर्णा भवन बनवाकर नई सौगात दी है।इस अन्नपूर्णा भवन को दो बड़े कमरों का रूप दिया गया है।कमरों में टाइल्स आदि बिछाकर सुंदर रूप दिया गया है।प्रदेश सरकार की इस सुविधा से राशन उपभोगता खुश है।
सहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढिकियापुर में पानी की टंकी के पास बना अन्नपूर्णा भवन राशन उपभोगताओं की दृष्टि से सुविधाजनक और सुंदर बनाया गया है। राशन डीलर ऊषा देवी ने बताया कि अब राशन वितरण का कार्य इसी भवन में सुचारू रूप से किया जाएगा। लोगो के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं हर वर्ग के समुदाय के लिए मील का पत्थर सावित हो रही है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button