उत्तर प्रदेशलखनऊ

सडक पर बने गड्ढे के कारण एकसल टुटा लकड़ी लदी ट्राली पलटी

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क ओमप्रकाश वर्मा नगरा

नगरा बलिया। बाजार के हनुमान चौक पर लकड़ी लदे ट्राली के गड्ढे मे फंसने के कारण धूरा टूट जाने से पलट गयी यह संयोग ही था कि कोई अनहोनी नहीं हुई. मंगलवार को सायं नगरा मुख्य बाजार के व्यस्त हनुमान चौक पर बड़ी गाडियों सहित छोटे वहन और लोगों आवागमन रहता है. बाजार मे रसड़ा मार्ग के तरफ से एक ट्रैक्टर ट्राली पर युकोलिप्टस की बण्डल लादकर दुर्गा चौक के तरफ निकल रहा था. हनुमान चौ पर जल निगम द्वारा सड़क खोदकर पाईप डाला गया है जो आय दिन दुर्घटना को दावत दे रहा है. गड्ढे के चलते इसमे फंसकर ट्राली का एक्सल टूटकर पलट गया.

Global Times 7

Related Articles

Back to top button