उत्तर प्रदेशलखनऊ

परिसीमन में हारे प्रत्याशी मायूस जरूर किन्तु ना उम्मीद नहीं!

परिवर्तन के उम्मीद की अटकलों का दौर हुआ शुरू


ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
06 दिसम्बर 2022
शिवली कानपुर देहात, नगर निकाय चुनावों के परिसीमन जारी हो जाने के बाद आए अप्रत्याशित परिणामों से उम्मीद लगाए उम्मीदवारों के भविष्य की योजनाओं को भारी झटका लगा है और मायूसी छायी हुई है, वहीं दूसरी तरफ नये लोगों को जिन्हें उम्मीद ही नहीं थी उनमें खुशी की लहर दौड़ गयी है और ईश्वर को धन्यवाद कर रहे हैं |
स्थानीय शिवली नगर पंचायत में आगामी होने वाले चुनाव के लिए काफी समय से अपनी अपनी तैयारी कर रहे प्रत्याशियों को इस परिसीमन से मायूसी और कुंठा ही प्राप्त हो सकी है, फिर भी अभी हताश व नाउम्मीद नहीं हैं क्योंकि परिवर्तन की सुगबुगाहट शुरू हो गई है | कुछ लोगों का कहना कि अभी भी परिवर्तन हो सकता है क्योंकि अभी आपत्तियां भी लगाईं जाएंगी और उस पर बिचार करने के बाद ही अंतिम निर्णय आएगा इसलिए अभी मायूस नहीं होना चाहिए, वहीं दूसरी ओर परिसीमन के अंतर्गत आने वाले प्रत्याशियों द्वारा चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी गई है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button