उप जिलाधिकारी मैंथा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

कुल 35 शिकायतें दर्ज कराई गई किन्तु मौके पर किसी का भी नहीं हुआ निस्तारण
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
05 मार्च 2023
शिवली कानपुर देहात, शनिवार को आयोजित किए गए तहसील मैंथा में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आई हुई शिकायतों को एसडीएम डा जितेन्द्र कटियार ने सुना। कुल 35 शिकायत कर्त्ताओं द्वारा अपनी अपनी शिकायतें दर्ज कराई गई जिसमें राजस्व की सर्वाधिक 20 खण्ड विकास कार्यालय की 07 विद्युत विभाग की 03 पुलिस की 05 शिकायतें आई। एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस से गन्ना निरीक्षक सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, सहायक अभियंता अवर अभियंता जल निगम, सहायक अभियंता सिंचाई, सहायक अभियंता लघु सिंचाई ,चकबंदी अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी सहायक समितियां, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण नदारत रहे। एसडीएम ने अनुपस्थिति अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब करने की बात कही। उन्होंने समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों से कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है इसलिए सभी अधिकारी रुचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से ससमय निस्तारण सुनिश्चित करें । इस मौके पर तहसीलदार पूर्णिमा सिंह, नायब तहसीलदार मनोज कुमार खण्ड विकास अधिकारी महिमा विद्यार्थी खण्ड शिक्षा अधिकारी नसरीन फातिमा आपूर्ति निरीक्षक सत्येन्द्र यादव आईसीडीएस पूजा यादव एसडीओ विद्युत आईसी तिवारी इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह, एडीओ पंचायत वीरेन्द्र कुमार पाल सहित ब्लाक व तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।