उत्तर प्रदेशलखनऊ

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत चौपाल का आयोजन, किया गया !

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम चकरनगर इटावा तहसील ब्यूरो नीरज त्रिपाठी।

चकरनगर तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत चौपाल लगाकर बाढ़ /आपदा प्रबंधन एवं दैवीय आपदा से बचने के लिए ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चकरनगर तहसील के 3 गांव भरेह, चकरपुरा , और अमंदापुर में राहत चौपाल लगाकर लोगों को दैवीय आपदा से बचाव हेतु सुझाव दिए।उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी की अध्यक्षता में राहत चौपाल का आयोजन किया गया।एसडीएम ने बताया कि बाढ़ के समय बच्चों का बचाव अत्यधिक जरूरी है, गर्भवती महिलाओं और जानवरों का भी बचाव करें। प्रशासन द्वारा चिन्हित जगह पर पहुंचकर बाढ़ से बचें, विद्युत से बचाव हेतु उपजिलाधिकारी ने बताया कि विद्युत पोल बाढ़ की चपेट में आने से पूर्व विद्युत आपूर्ति बंद कराएं। उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी ने समस्त ग्राम वासियों से कहा कि कम से कम एक वृक्ष प्रतिवर्ष जरूर लगाए। वही उपजिलाधिकारी ने भरेह प्राथमिक विद्यालय पर बच्चे खाना खा रहे थे उनसे भी जानकारी प्राप्त की खाना देखते ही उपजिलाधिकारी भड़के और प्रधानाध्यापक को दिशा निर्देश दिए कि खाना सही बनवाया जाए साथ में रहे लेखपाल एवं ग्राम विकास अधिकारी ,ग्राम प्रधान भरेह राघवेंद्र सिंह सेंगर, थानाध्यक्ष भरेह जयप्रकाश सिंह, विनोद सेंगर आदि लोग मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button