उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिले में गणेश चतुर्थी पर गणेश पूजन के साथ जगह-जगह हुई मूर्ति स्थापनाएं

जनपद में सैंतालीस एवं औरैया में आठ स्थानों पर विराजमान हुए गणपति बप्पा

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
19 सितंबर 2023

#औरैया।

रिद्धि सिद्धि प्रदान करने वाले गणपति बप्पा गणेश चतुर्थी के मौके पर मंगलवार को जिले में 47 स्थान पर एवं औरैया नगर में आठ स्थानों पर विराजमान हुए हैं। गणपति बप्पा का हवन पूजन आगामी 10 दिनों तक चलता रहेगा। इसके उपरांत निर्धारित स्थानों पर उनका विसर्जन किया जाएगा। औरैया में हवन पूजन के साथ आठ स्थानों पर गणेश जी की स्थापना हुई है।
औरैया शहर की आवास विकास स्थित विनायक नगर में कार्यक्रम की संयोजक अवनीश अवस्थी की टीम द्वारा गणेश जी की पूजा अर्चना की गई इसके उपरांत उन्हें आसन पर विराजमान किया गया। इसी तरह से बिधूना नगर व क्षेत्र में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा गणेश पूजन के साथ गणेश प्रतिमाओं की स्थापनाएं कर भजन कीर्तन के साथ पूजा अर्चना शुरू कर दी गई है। गणेश चतुर्थी के मौके पर बिधूना कस्बे में अछल्दा रोड प्राचीन शिव मंदिर के सामने नदी तिराहे, बेला रोड, मोहल्ला किशोरगंज, दिबियापुर रोड, किशनी रोड के साथ ही रुरुगंज, बेला, याकूबपुर, मल्हौसी, याकूबपुर, एरवाकटरा, उमरैन, सहार, बैवाह, रामगढ़, कुदरकोट आदि कस्बों गांवों में जगह-जगह पंडाल सजाकर उनमें गणेश प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू कर दी गई है। पंडालों में पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ें उमड़ने लगी है। गणेश प्रतिमाओं से सजे पंडालों में घंटे घड़ियालों के साथ भजन कीर्तन के गूंज रहे स्वरों से समूचा क्षेत्र भक्तिमय बना नजर आ रहा है। पांडालों में की गई बिजली की भव्य आकर्षक सजावट भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। श्रद्धालुओ ने बताया है कि 27 सितंबर 2023 तक पांडालों में मूर्तियां विराजमान रहेगी और मूर्तियों के विसर्जन के बाद विशाल भंडारे भी आयोजित किए जाएंगे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button