मोदी को फिर एक बार प्रधानमंत्री है बनाना-असीम अरुण

उ०प्र० सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने बिधूना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों से लिया जनसंवाद
जीटी-7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा।
29 मार्च 2024
#औरैया।
बिधूना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को उप्र सरकार के समाज कल्याण ( स्वतंत्र प्रभार ) राज्यमंत्री असीम अरुण ने विभिन्न गांवों में पहुंचकर आयोजित चौपाल में आगामी लोकसभा चुनाव में फिर से मोदी सरकार चुनने का आवाहन किया और भाजपा सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं पर भी चर्चा की। कहा कि आवास योजना हो, उज्ज्वला गैस हो, मोदी जी की गारंटी हर काम में दिखी जो कहा वो किया,इसलिए सब मोदी को चुनते हैं। वही कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से सुब्रत पाठक को जिताकर फिर एक बार मोदी को प्रधानमंत्री बनवाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने बेला बस्ती, सैदपुर (लखुनो), अंबेडकर पार्क पूराकला, सबलपुर, औरों में ग्रामीण जनता से जनसंवाद किया। और गांवों में बनी अंबेडकर की मूर्ति पर मालार्पण भी किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे, बिधूना विधानसभा की प्रत्याशी रही रिया शाक्य, बिधूना विधानसभा संयोजक एवं जिला पंचायत सदस्य वासुदेव प्रजापति, अशोक दोहरे मण्डल अध्यक्ष सहार, सुंदर लाल दोहरे,शिव कुमार, विजय कुमार, अशोक कुमार, पृथ्वीराज दोहरे, उदयवीर सिंह आदि रहे।