बिजली चोरी के खिलाफ सघन अभियान, 10 लोग पकड़े गयें

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 08 अक्टूबर 2024*
*#औरैया।* अधीक्षण अभियंता औरैया के निर्देशानुसार, उपखंड अधिकारी इं. अजय यादव के नेतृत्व में आज सुबह 7 बजे से सत्तेस्वर, महावीर गंज और ब्रम्हनगर सदर क्षेत्रों में बिजली चोरी के खिलाफ एक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।अभियान में सहायक अभियंता मीटर एस.पी. सिंह, प्रवर्तन दल, अवर अभियंता सुनील कुमार और अमित शर्मा की टीम शामिल थी। चेकिंग के दौरान 10 लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गये। इनमें से 5 लोग मीटर में छेड़छाड़/टेंपरिंग कर और 6 लोग मीटर बाईपास कर बिजली का अवैध उपभोग करते पाए गयें। सभी के खिलाफ विभागीय नियमानुसार कार्रवाई की गई। इसके अलावा, 40 कनेक्शनों को बकाया भुगतान न होने पर काटा गया और 9 खराब मीटरों को मौके पर बदल दिया गया। जांच में 4 लोगों के यहां घरेलू कनेक्शन का व्यवसायिक उपयोग भी पाया गया।वर्तमान में औरैया शहर में 22 प्रतिशत लाइन हानियाँ हो रही हैं, जिसे 10 प्रतिशत तक लाने के लक्ष्य के साथ ऐसे अभियानों को निरंतर जारी रखा जाएगा। विभाग ने सभी नागरिकों से बिजली चोरी न करने की अपील की है।