एनटीपीसी निवासी सिंगर अविजित श्रीवास्तव का लखनऊ के हुनर आफ इंडिया के मंच पर सम्मान

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, हेड क्वार्टर संवाददाता केशव तिवारी।
दिबियापुर,औरैया। लखनऊ स्थित पोस्टल ग्राउंड में हुनर आफ इंडिया कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जिसमें सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं सहित सेलिब्रिटी नाइट का आनंद सैकड़ों लोगों ने लिया।करियर कोच और समन्वय इनीशिएटिव फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सुर ताल संगम तथा प्राइम टीवी के सहयोग से होने वाले इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कई नामी गिरामी हस्तियां शामिल हुईं।
कार्यक्रम के दौरान बेलारूस से आये कलाकारों ने अपने नृत्य से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया वहीं सुर ताल संगम के स्टार कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को चांद लगा दिए। मौके पर बालीवुड एक्ट्रेस तूलिका बनर्जी, एलेक्सेंड्रा, अयाज़ खान, तन्मय, ऐमन आदि मौजूद रहे। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायक अविजित श्रीवास्तव ने अपनी साथी कलाकार जानी मानी नवोदित गायिका ऐमन जावेद फारुकी के साथ क्लासिकल गायकी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। एक सुप्रतिष्ठित मंच पर सम्मानित किए जाने पर संस्था के पदाधिकारियों और कार्यक्रम के आयोजक शिमुल बनर्जी, शुभांकर भट्टाचार्य एवं सहर जावेद फारुकी ने अपनी शुभकामनाएं दीं। संस्था की डायरेक्टर और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायिका डॉ जया श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और मेहमान कलाकारों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं।






