उत्तर प्रदेशलखनऊ

रविवार को अनवरत एक घंटे नहीं मिली शहरवासियों को बिजली !


ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क

रामप्रकाश राठौर
शाहाबाद, हरदोई। ठंड बढ़ने के साथ-साथ बिजली की किल्लत भी बढ़ती जा रही है लेकिन लाख शिकायतों के बाद बिजली अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रही। रविवार को शहर वासियों को एक घंटे भी अनवरत रूप से बिजली नहीं मिल सकी। बिजली ट्रिपिंग का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। शाहाबाद नगर क्षेत्र में ठंड बढ़ने के साथ-साथ बिजली की कटौती, ट्रिपिंग का सिलसिला भी तेज हो गया है। जिससे उपभोक्ताओं के साथ-साथ दुकानदार भी काफी परेशान हैं लेकिन बिजली अधिकारी शिकायतों के बावजूद विद्युत सप्लाई पर ध्यान नहीं दे रहे हैं । आपको बता दें पिछले 15 दिनों से भीषण ठंड पड़ने की वजह से बिजली की किल्लत भी शुरू हो गई है। सुबह के वक्त बिजली की अघोषित कटौती और उसके बाद 11:00 बजे से शुरू होता है अनलिमिटेड ट्रिपिंग का सिलसिला। जिससे सभी शहरी उपभोक्ता न केवल परेशान हैं बल्कि दुकानदारों का पूरा व्यापार ही चौपट होता नजर आ रहा है लेकिन बिजली विभाग कटौती की समस्या सुनने को तैयार नहीं है। रविवार के दिन बिजली की कटौती का आलम यह रहा कि हर 10 मिनट के बाद बिजली जाती रही। पूरे दिन शहर वासियों को अनवरत रूप से एक घंटे भी बिजली नहीं मिल पाई। जिससे दुकानदारों का पूरा कारोबार पूरी तरह से चौपट रहा। उपभोक्ताओं को भी पानी की किल्लत आदि बनी रही। जब भी उपभोक्ताओं या दुकानदारों ने पावर हाउस के सरकारी मोबाइल नंबर पर बात करने का प्रयास किया तो कॉल नहीं उठाई गई। इससे स्पष्ट होता है कि अघोषित कटौती और ट्रिपिंग की समस्या के प्रति बिजली विभाग पूरी तरह से उदासीन है और उपभोक्ताओं की कोई भी समस्या सुनने को तैयार नहीं है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button