उत्तर प्रदेशलखनऊ

पूर्व सैनिकों ने नवागंतुक जिलाधिकारी का किया स्वागत

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
20 जून 2023

#औरैया।

आज मंगलवार 20 जून को पूर्व सैनिकों द्वारा नवागंतुक जिलाधिकारी औरैया का स्वागत किया तथा शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान पूर्व सैनिकों से संबंधित कुछएक समस्याये जिलाधिकारी के सामने रखी। प्रशासन द्वारा त्वरित तथा वरीयता के आधार पर समस्याएं हल करने के लिए सैनिक बंधु समिति गठन करने के लिए आग्रह किया तथा शस्त्र नवीनीकरण व परिवार में शस्त्र हस्तांतरण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए कहा।
जनपद में भारी मात्रा में पूर्व सैनिको की सेवाएं नगर पालिका क्षेत्र में समायोजन करने के लिए निवेदन किया गया। जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों की मासिक बैठक बुलाकर वरीयता के आधार पर सभी समस्याओं को निराकरण करने के लिए आश्वासन दिया । तत्पश्चात औरैया नगर पालिका के नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता का भी स्वागत किया और आश्वासन दिया कि आने वाले समय में पूर्व सैनिकों का नगर पालिका से संबंधित कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व सैनिक कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष सूबेदार मेजर गिरेन्द्र सिंह परिहार, जिला महामंत्री अनिल चौबे, कैप्टन निर्भय सिंह गुर्जर, कैप्टन जगपाल सिंह भदौरिया, कैप्टन बृजमोहन, कैप्टन नरेंद्र सिंह सेंगर, कैप्टन अशोक मिश्रा, सूबेदार रामआसरे, पुष्पेंद्र सेंगर, किशन बिहारी, कुंवर सिंह चौहान, विनोद सेंगर, अरविंद राजावत श्रीकृष्ण आत्माराम राम प्रकाश राज नारायण मिश्रा सुरेश राठौर डीडी सविता, आदि पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button