लखनऊ
राधा कृष्ण मंदिर में कान्हा के साथ खेली होली

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा।
19 मार्च 2024
#औरैया।
शहर के निझाई मुहाल स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में होली पर्व को लेकर महिला भक्तों ने विषेष आयोजन कर कान्हा के साथ होली खेलने का आंनद उठाया। सभी ने फूलों व अबीर गुलाल के साथ होली खेली। इस मौके पर भक्ति संगीत पर नृत्य से सराबोर भक्तों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली खेली व मिष्ठान वितरण किया। महिला भक्तों ने संगीत की धुनों पर हास्य परिहास की तमाम प्रस्तुतियों से माहौल को आनंदमयी बनाया। आयोजन में कार्यक्रम संयोजक रेखा पोरवाल, रश्मि अग्रवाल, एकता पुरवार, सोनी बरसईयां, रति कपूर, किरन शर्मा, करूणा, पूजा, अर्चना कपूर, रीना शर्मा, उमा शर्मा, पूनम पुरवार, रचना शर्मा आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम संयोजक ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार जताया।





